Maharajganj

सामूहिक विवाह की तिथि निर्धारित, पंजीकरण की कर लें तैयारी,दूल्हन को मिलेगा 35 हजार आर्थिक सहयोग व दस हजार का उपहार


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- डीएम सत्येन्द्र कुमार ने नवम्बर से मार्च तक की सामूहिक विवाह की तिथियों को निर्धारित कर दिया है।इसके लिए निर्धारित तिथियों में आवेदन , जांच और सामूहिक विवाह समारोह होगा।  नवम्बर माह की शादी 25 नवम्बर को होगी। इसमें 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। बीडीओ या अधिशाषी अधिकारी इसे जांच के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 8 नवम्बर तक भेजेंगे। सेक्रेटरी और एडीओ समाज कल्याण पात्रता की जांच 15 नवम्बर तक पूरा करेंगे।  दिसम्बर माह की शादी 14 दिसम्बर को होगी। इसमें 20 नवम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा। 8 दिसम्बर तक सेक्रेटरी जांच पूरी करेंगे। जनवरी माह की शादी 28 जनवरी को होगी। इसमें आवेदन 5 जनवरी तक होगा। 20 जनवरी तक जांच पूरी होगी। फरवरी माह की शादी 22 फरवरी को होगी। इसमें 31 जनवरी तक आवेदन हो सकेगा। 15 जनवरी तक जांच पूरी होगी। मार्च माह की शादी 13 मार्च को होगी। इसके लिए आवेदन 28 फरवरी तक होगा। सेक्रेटरी एडीओ पंचायत जांच 10 मार्च तक पूरा करेंगे।
 पंजीकरण में लगेंगे निम्न दस्तावेज
- आधार कार्ड
- दो लाख रूपये तक का आय प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
- लड़की का बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति
- दो फोटो 
दूल्हन को मिलेंगे 35 हजार
शादी करने पर लड़की के खाते में 35 हजार रुपये भेजा जाएगा। इसके साथ ही शादी के दिन दस हजार रुपये तक का उपहार भी दिया जाएगा। जिसमें चांदी की पायल, बिछिया, बाक्स, बर्तन, कपड़ा, सिंघोरा आदि शामिल होगा।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील